फ़ॉलोअर

रविवार, 1 जून 2014

चुनमुन गिलहरी


एक गिलहरी प्यारी-प्यारी
नाम है उसका चुनमुन
सुबह सुबह उठ  जाती  है वो
फुदकती    फिरती वन वन 
*********************
एक रोज वो फुदक रही थी
देखा उसने बाज
थर थर कांपी  जोर से  
हालत हुई ख़राब
******************
फिर भी उसने जोर से
सबको दी आवाज  
यहाँ नहीं आना कोई
पेड़ पे बैठा बाज
********************
तभी एक बन्दर आया
जोर से पेड़ हिलाया
पेड़ के हिलते ही
बाज बहुत घबराया
********************
बाज वहां से भाग लिया
तो बन्दर भी मुस्काया
चुनमुन ने ली साँस चैन की
बड़ा मजा था आया.
***************
शिखा कौशिक 'नूतन '

6 टिप्‍पणियां:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

प्यारी सी बाल रचना ...

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

कल 03/जून /2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद !

Neeraj Neer ने कहा…

सुन्दर बाल कविता

Neeraj Neer ने कहा…

सुन्दर बाल कविता

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

बहुत प्यारी कविता

ahalfbook ने कहा…

मन खुश कविता ।