प्यारे बच्चो,
कल बाल दिवस है, बाल दिवस यानि हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री और तुम बच्चो के प्यारे चाचा पंडित नेहरू का जन्म दिवस ;इस अवसर पर आपकी दीदी शिखा आपके लिए लाई हैं एक छोटी सी कविता,बताना कैसी लगी------
"फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चहकते रहो,
ये है हमारी शुभ-कामना,
हँसते रहो ,मुस्कुराते रहो.
निसदिन तुम कुछ सीखो नया,
जलाते रहो ज्ञान का तुम दिया,
ये है हमारी शुभ-कामना,
हँसते रहो ,मुस्कुराते रहो.
सूरज की भांति चमकते रहो,
तितली के जैसे मचलते रहो,
ये है हमारी शुभ-कामना,
हँसते रहो,मुस्कुराते रहो.
मम्मी डेडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो,
ये है हमारी शुभ-कामना,
हँसते रहो,मुस्कुराते रहो.
6 टिप्पणियां:
shikha bachcho ko aapki kavita to bad me pasand aayegi pahle to bachche aapke bhavo ko hi samajhkar prafuulit honge....
बहुत ही प्यारी कविता शिखा दीदी...... थैंक यू :)
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है!
--
बाल दिवस की शुभकामनाएँ!
Bahut achha laga .
Here is Awesome Poems and Quotes for children's day for you:-> Children’s Day Whatsapp Quotes Poems In Hindi English For Church
Good quotes for children's...Also see top 100 Whatsapp jokes
एक टिप्पणी भेजें