''गूगल से साभार ''
छुट्टी आई छुट्टी आई
नाना के घर जायेंगे ;
मामा और मौसी के संग
मिलकर धूम मचाएंगे .
मामा से साईकिल सीखेंगे ,
मौसी संग कैरम खेलेंगे ,
नानी के संग काम करेंगे
चकले पर पूरी बेलेंगे .
नाना-नानी मम्मी -मौसी
के संग मिलकर खायेंगे .
छुट्टी आई .........
नाना का हम हाथ पकड़कर
फिर बाजार को जायेंगे ,
गुब्बारे और टॉफी चौकलेट
लेकर घर को आयेंगे ,
टॉफी हम देंगे मौसी को
मामा से गुब्बारे फुलवायेंगे.
छुट्टी आई छुट्टी आई ..
शिखा कौशिक
8 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया बाल रचना!
उच्चारण पर आना छोड़ दिया है तुमने!
ठीक ही तो है,
जहाँ रोज-रोज लिखा जाएगा वहाँ आयेगा ही कौन?
बहुत सुंदर कविता ....
छुट्टी के तो मजे ही मजे हैं..सुन्दर गीत..बधाई.
___________________
'पाखी की दुनिया ' में आपका स्वागत है !!
सुंदर बाल रचना
बहुत बढ़िया बाल रचना|
such yeh sahi baat hai jab break hota hai to sub ko hi bahut maaza aata hai, or bachoo ki kiya baat karey bachey to hoteyy hi acchay or sacchay . bahut acchi rachna hai
छुट्टियों में नानी मामा के घर भाग जाने का गजब मजा होता था अब तो बच्चे बेचारे टिउसन और कोचिंग से बच ही नहीं पाते
हमें तो शालिनी जी आप ने बचपन में भेज दिया -सुन्दर
शुक्ल भ्रमर ५
एक टिप्पणी भेजें