मम्मी ने सुबह जगाकर कहा 
पापा ने गलेलगाकर कहा

पापा ने गलेलगाकर कहा
दादा ने टॉफी देकर कहा
दादी ने गोद बिठाकर कहा
आया बाल दिवस ;मुबारक हो तुमको .



तुम हो आशाओं के दिएँ
कुछ न मुश्किल तुम्हारे लिए
जो सपने 'चाचा' के अब तक अधूरे
तुमको ही तो अब करने हैं पूरे



बगिया के फूलों ने हँसकर कहा
कोयल ने कूह-कूह करके कहा
कलियों ने चट-चट चटक कर कहा
तितली ने थोडा मटक कर कहा
आया बाल दिवस ;मुबारक हो तुमको .



फूलों के जैसे महकते रहो
सूरज के जैसे चमकते रहो
मान बढ़ाना अपने वतन का
झंडा फहराना सदा ही अमन का



मैडम ने पाठ पढ़ाकर कहा
मित्रों ने हाथ मिलाकर कहा
भैय्या ने हमको भगाकर कहा
दीदी ने गाना गाकर कहा
आया बाल दिवस मुबारक हो तुमको .
[web duniya se sabhar sabhi photos ]
शिखा कौशिक
5 टिप्पणियां:
हमने भी ब्लॉग पर आकर कह दिया ..
आया बाल दिवस मुबारक हो तुमको ...
हमने भी ब्लॉग पर आकर कह दिया ..
आया बाल दिवस मुबारक हो तुमको ...
हमने भी ब्लॉग पर आकर कह दिया ..
आया बाल दिवस मुबारक हो तुमको ...
Best Valentines Roses Online
आपने बहुत ही शानदार पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के लिए Ankit Badigar की तरफ से धन्यवाद.
एक टिप्पणी भेजें