गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं !

न बाहर घूमने जाना है ;
न वीडियो गेम चलाना है ;
हमने मन में ठाना है ;
इस जिद को मनवाना है ;
हमको भी गणतंत्र दिवस पर
छत पर झंडा फहराना है !
*****************************
तीन रंग का मोहक झंडा
जिसके बीच में चक्र बना ;
श्वेत -हरा और केसरिया का
संयोजन है बड़ा भला ,
इसको सतत सलामी देकर
अपना फर्ज निभाना है ,
सबको अब अधिकार मिला है
इसका आनंद उठाना है
हमको भी गणतंत्र दिवस पर
छत पर झंडा फहराना है .
*******************************
शिखा कौशिक