मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें !
मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें ;
गुड्डे के घर जायेंगें रिश्ता तय कर आयेंगें ,
मम्मी हम भी गुडिया की शादी रचायेंगें .
पंडित जी से दिन निश्चित करायेंगें ;
सबको बुलाने को कार्ड भी छापवएंगें .
मम्मी हम भी .......
मंडप बनायेंगें.....बंदरवार लगायेंगें .
मम्मी हम भी .....
बारात जब द्वारे पर आएगी ;
आरती उतार कर तिलक लगायेंगें .
मम्मी हम भी ....
जलपान में उनको कॉफ़ी पिलायेंगें ;
कोल्ड ड्रिंक टिक्की समोसा खिलायेंगें .
मम्मी हम भी ...
गुडिया को सुन्दर सी दुल्हन बनायेंगें ;
नेट वाला लहगा उसको पहनायेंगें .
मम्मी हम भी ....
वर माला जब एक दूजे को डालेंगें
पुष्पवर्षा कर हम ताली बजायेंगें .
मम्मी हम भी ...
भोजन में पूरी कचौड़ी परोसेंगें ;
खीर हलवा रसगुल्ला साथ में खिलायेंगें
मम्मी हम भी ...
मंडप में जब उनके फेरे पड़ेंगें ;
गुड्डे के जूते चोरी करवायेंगें .
मम्मी हम भी ....
जूतों के बदले में नेग कमायेंगें ;
नाचेंगें झूमेंगें धूम मचायेंगें .
मम्मी हम भी ...
फिर जब गुडिया की होगी विदाई ;
गले लगाकर आंसू बहायेंगें .
मम्मी हम भी ...
12 टिप्पणियां:
बहुत सुंदर
बाल कविता
गर्मी की छुट्टियों में बच्चे
यही सब करते दिखते हैं।
nice presentation
बढ़िया बाल कविता नन्नी लडकी में पलती शादी की ललक .
फिर जब गुडिया की होगी विदाई ;
गले लगाकर आंसू बहायेंगें .
मम्मी हम भी ...
वाह बहुत खूबसूरत अहसास हर लफ्ज़ में आपने भावों की बहुत गहरी अभिव्यक्ति देने का प्रयास किया है... बधाई आपको... सादर वन्दे
http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/
ाब तो अपने मुँह मे भी पानी आ गया।गुड्डे गुड्डी की शादी की बहुत बहुत बधाई।
VAAH SUNDAR BALGEET...
मम्मी हम भी ....
जूतों के बदले में नेग कमायेंगें ;
नाचेंगें झूमेंगें धूम मचायेंगें .
मम्मी हम भी ...
फिर जब गुडिया की होगी विदाई ;
गले लगाकर आंसू बहायेंगें .
आदरणीया शिखा जी बातों ही बातों में सारी रश्में सिखा दी प्यारी बाल कविता बचपन की यादें होती ही सुखद हैं
भ्रमर ५
बहुत सुन्दर और रोचक...
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
बहुत अच्छा ब्लॉग. बधाई.
बहुत सुन्दर . . . आपके इन ब्लॉग्स को पढ़ते-पढ़ते मेरे मन में कई प्रश्न उठते हैं। यह सब मेरे लिये अत्यन्त चिन्तनीय विषय है।
स्वामी विवेकानन्द के 150 वेँ जन्म वर्ष को सम्पूर्ण भारत में विवेकानन्द सार्ध शती समारोह वर्ष के रूप में मनाया जायेगा यह ब्लॉग इस भारत जागो! विश्व जगाओ!! विश्व-व्यापी महाभियान की विभिन्न गतिविधियों को जन-सामान्य तक पहुँचाने के उद्देश्य से बनाया गया है, कृपया अपना मार्गदर्शन अवश्य देवें।
waah mn ko bhaya .....bachpan men khokar dil bharmaya ...
एक टिप्पणी भेजें