फ़ॉलोअर

सोमवार, 23 जनवरी 2012

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं !


गणतंत्र दिवस की  हार्दिक शुभ कामनाएं !
 Indian Flag photo
न बाहर घूमने जाना है ;
न वीडियो गेम चलाना   है ;
हमने मन में ठाना है ;
इस जिद को मनवाना है ;
हमको भी गणतंत्र दिवस पर 
छत पर झंडा फहराना है !
*****************************
तीन रंग का मोहक झंडा
जिसके बीच में चक्र बना ;
श्वेत  -हरा और केसरिया का
संयोजन है बड़ा भला ,
इसको सतत सलामी देकर
अपना फर्ज निभाना है ,
सबको अब अधिकार मिला है
इसका आनंद  उठाना  है  
हमको भी गणतंत्र दिवस पर 
छत पर झंडा फहराना है .
*******************************
                                                        शिखा कौशिक


4 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
गणतन्त्रदिवस की पूर्ववेला पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
--
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है!
सूचनार्थ!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बहुत बढ़िया ...शुभकामनाएं

Chaitanya Sharma ने कहा…

सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति,देश के प्रति भावपूर्ण अच्छी रचना,..
WELCOME TO NEW POST --26 जनवरी आया है....
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.....